NAT त्रैमासिक आकलन दिनांक 11 से 16 सितम्बर 2023 के मध्य कराए जाने के संबंध में
*सभी DIET प्राचार्य, BSA, BEO , DC प्रशिक्षण, ARPs, SRGs , Diet Mentors एवं शिक्षकगण कृपया ध्यान दें*
अवगत कराना है कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/लर्निंग आउटकम पर आधारित *त्रैमासिक आकलन दिनांक 11 से 16 सितम्बर 2023 के मध्य कराए जाने का निर्णय लिया गया है।* तत्क्रम में निर्देश निम्नवत है-
👉 *कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का भाषा एवं गणित तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का गणित एवं विज्ञान विषय का आकलन किया जायेगा।*
👉 राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा NAT-1 के आयोजन हेतु *कक्षा 1 से 8 तक के प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट का मुद्रण जेम पोर्टल के माध्यम से कराते हुए जनपदों को आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।*
👉 *जनपद में प्रश्न पत्र और OMR शीट की मुद्रक द्वारा आपूर्ति की जायेगी, जिसे जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) द्वारा प्राप्त (रिसीव) किया जायेगा।*
👉 खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड के प्रत्येक विद्यालय में प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट की उपलब्धता परीक्षा की तिथि से एक दिवस पूर्व सुनिश्चित कराई जाएगी।
👉परीक्षा को शुचितापूर्वक एवं समयान्तर्गत परीक्षा संपन्न कराने हेतु *प्रत्येक विद्यालय के लिए एक पर्यवेक्षक नामित किया जाएगा।*
👉NAT आकलन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक अधिकारी /DC/ SRG, ARP एवम शिक्षकगण को *निर्देशानुसार अपनी भूमिका निभाया जायेगा तथा शुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा का संचालन कराया जायेगा।*
👉 *BSAs एवम BEOs यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक विद्यालय में ससमय प्रश्न पत्र एवं OMR शीट की आपूर्ति हो।* यह भी सुनिश्चित किया जाये कि विद्यालय के लिये पर्यवेक्षक का आवंटन एवं नकलविहीन परीक्षा के संचालन हेतु पूर्ण तैयारी कर ली गयी हो।
👉 *अभिभावको से संपर्क कर एवं परीक्षा के दिन विद्यार्थीयों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये।*
👉सभी अधिकारीगण एवं मेंटर्स निर्देशानुसार परीक्षा के दिन भ्रमणशील रहेंगे और सकुशल परीक्षा के संपादन में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
👉परीक्षा के दिन जनपद स्तर पर एक टीम विशेष रूप से मॉनिटरिंग करेगी एवं विद्यालय स्तर से प्राप्त प्रत्येक समस्या का त्वरित समाधान करेगी।
*तत्सम्बन्धी विस्तृत निर्देश संलग्न है। अतः उल्लिखित निर्देशानुसार अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।*
*आज्ञा से*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*