सरप्लस अध्यापकों के समायोजन में सबसे पहले वरिष्ठ शिक्षक और उनके उपरांत कनिष्ठ शिक्षकों का स्थानांतरण/समायोजन होगा
बागपत। स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं के समायोजन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। विभाग की ओर से शिक्षकों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
परिषदीय विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षकों की तैनाती वाले स्कूलों से शिक्षकों को हटाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में न्यूनतम तीन शिक्षकों की तैनाती होगी। सरप्लस अध्यापकों के समायोजन में सबसे पहले वरिष्ठ शिक्षक और उनके उपरांत कनिष्ठ शिक्षकों का स्थानांतरण/समायोजन होगा।
सरप्लस शिक्षक वाले विद्यालय से जो विद्यालय में पहले आया था, उसे पहले विकल्प दिया जाएगा। शिक्षकों का विद्यालयों में समायोजन 30 अप्रैल, 2022 की छात्र संख्या के आधार पर किया जाएगा।
शासन से शिक्षकों के समायोजन का आदेश जारी होने के बाद विभाग की ओर से शिक्षकों का डाटा पोर्टल पर अपडेट कर दिया है। जिले के अंदर होने वाले शिक्षकों के समायोजन/स्थानांतरण के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन किया है।
समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, सीडीओ उपाध्यक्ष और डायट प्राचार्य, वित्त एवं लेखाधिकारी और बीएसए सदस्य होंगे।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। शासन ने समायोजन के लिए तीन मई तक शिक्षकों का डाटा विभाग को पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए थे।