लखनऊ। चुनाव ड्यूटी के लिए घर से मतदान केंद्र तक जाने और वहां से घर वापसी तक राज्य कर्मचारियों की. सुरक्षा एक महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है। इसके लिए बीमा सुरक्षा का घेरा जरूरी है। ऐसे किसी हादसे में कर्मचारी की मौत हो जाने पर सामूहिक बीमा पॉलिसी का दावा बीमा कंपनी को चुकाना होगा। यह. अहम आदेश राज्य उपभोक्ता आयोग की दो सदस्यीय न्यायिक पीठ ने पारित किया है। कहा है कि बीमा कंपनी अक्तूबर 1999 में चुनाव ड्यूटी से लौटते समय बस हादसे में हुई सिपाही की मौत पर 5 लाख रुपये के दावे का भुगतान करे। न्यायिक सदस्य सुशील कुमार व विकास सक्सेना की पीठ ने 23 साल से चल रहे बाद का निस्तारण करते हुए कहा कि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी दावा राशि के साथ ही मृतक की पत्नी को वाद दाखिल करने की तिथि 30 जुलाई, 2005 से भुगतान तिथि तक 6 प्रतिशत की दर से साधारण ब्याज और 25 हजार रुपये वाद खर्च भी चुकाएगी। बदायूं निवासी शशी शर्मा के पति अनिल कुमार शर्मा जिले में ही सिपाही के पद पर तैनात थे। अक्तूबर 1999 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी तैनाती आजमगढ़ जिले में हुई थी। चुनाव ड्यूटी पूरी करने के बाद 4 अक्तूबर, 999 को जब वह वापस लौट रहे थे, तभी उनकी बस एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में अनिल की मौत हो गई। इसके बाद जब सामहिक बीमा पॉलिसी के तहत क्लेम मांगा गया तो कंपनी ने यह कहते हुए दावा खारिज कर दिया कि हादसा चुनाव ड्यूटी खत्म हो जाने के बाद हुआ है। ऐसे में क्लेम देय नहीं है। कंपनी के फैसले के खिलाफ जिला उपभोक्ता आयोग से भी राहत न मिलने पर जुलाई, 2005 में राज्य उपभोक्ता आयोग में अपील दाखिल की गई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पीठ ने कहा कि इस मामले में बीमा पॉलिसी की शर्तों का उल्लेख नहीं है, फिर भी बीमा सुरक्षा का यह घेरा घर से चुनाव स्थल तक जाने तथा चुनाव स्थल से वापस लौटने तक माना जाएगा। इसलिए जिला आयोग द्वारा पूर्व में पारित निर्णय व आदेश को निरस्त करते अपील स्वीकार की जाती है।
Sunday, March 5, 2023
चुनाव ड्यूटी में घर वापसी तक समस्त चुनाव कार्मिक सामूहिक बीमा पॉलसी के दायरे में
चुनाव ड्यूटी में घर वापसी तक समस्त चुनाव कार्मिक सामूहिक बीमा पॉलसी के दायरे में

Related Articles :
Teacher Vacancy : शिक्षक भर्ती में की नियुक्ति शिक्षको की नौकरियों के रद्द करने के फैसले पर रोक, देखेंशिक्षक भर्ती में की नियुक्ति शिक्षको की नौकरियों के रद्द करने के फैसले पर रोक, देखें शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के फैसले ...
KVS VACANCY -केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के 12000 से अधिक पद रिक्त केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के 12000 से अधिक पद रिक्तकेंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के 120 ...
UPTET Special Book PDF Download ( प्राइमरी एवं जूनियर लेवल Book )UPTET Special Book PDF Download ( प्राइमरी एवं जूनियर लेवल Book )UPTET Special Book PDFUttar Pradesh Teacher Eligibility TET (उत्तर प् ...
RJ-महंगाई भत्ता (डीए) वृद्धि के आदेश में संशोधन किया,अब अप्रैल माह के वेतन से मिलेगा बढ़ा DAराजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) वृद्धि के आदेश में संशोधन किया,अब अप्रैल माह के वेतन से मिलेगा बढ़ा DA राजस्थान के ...
IPL 2023 full schedule: मैच की तारीख, टीम, समय और स्थान के बारे में पूरी IPL 2023 full schedule: मैच की तारीख, टीम, समय और स्थान के बारे में पूरी 31 मार्च - गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - शाम 7 ...