Study Material Download In PDF UPTET के अब तक के पेपर डाउनलोड करे

techparimal news

Latest News

Join UPTODATEMARTS WhatsApp Group

Friday, March 10, 2023

विद्यालयों में शिक्षको के 16 हज़ार से ज्यादा पद खाली, देखे खबर

विद्यालयों में  शिक्षको के 16 हज़ार से ज्यादा पद खाली, देखे खबर

नई दिल्‍ली, प्रमुख संवाददाता। उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्‍ली सरकार और नगर निगम को स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की स्थिति और इसे भरने के लिए उठाए गए कदमों को बताने का आदेश दिया है। इससे पहले, दिल्‍ली सरकार के शिक्षा निदेशालय नें न्यायालय को बताया कि उसके स्कूलों में 46 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। कुल रिक्तियां 16 हजार 546 हैं, इनमें करीब तीन पद लाइब्रेरियन के हैं।

 जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने 4 सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा है। उन्होंने दिल्‍ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी ) को भी हलफनामा दाखिल कर खाली पदों को भरने की स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है।

 न्यायालय ने चार सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल न देने पर संबंधित प्रतिवादी को 25 हजार रुपये का जुर्माना देने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी। लाइब्रेरियन सहित दिल्‍ली सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की कुल क्षमता 53933 है। इनमें से 16546 पद रिक्त हैं।

16000 पद



विद्यालयों में शिक्षको के 16 हज़ार से ज्यादा पद खाली, देखे खबर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: All india naukari information

विज्ञापन